नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज के नेत्र रोग के विभागाध्यक्ष
डॉ. लोकेश कुमार सिंह द्वारा नोएडा में आयोजित यूपी स्टेट ऑपथललोजिक सोसायटी के आयोजित
कार्यक्रम में परा-स्नातक छात्रों के शिक्षण एवं प्रशिक्षण हेतु ऑपथलमैलॉजी विषय पर
व्याख्यान दिया।
उक्त व्याख्यान में डॉ. सिंह ने मोतियाबिंद के ऑपरेशन में प्रयुक्त
होने वाले अत्याधुनिक लैंस के बारे में जानकारी दी एवं उक्त के संबंध में एक पेपर प्रस्तुत
किया। प्रस्तुत पेपर में डॉ. सिंह ने बताया कि किस प्रकार से किस लेंस को किस प्रकार
के रोगी हेतु प्रयुक्त किया जा सकता है एवं मरीज़ की चश्मे पर निर्भरता में कमी आ सकती
है। जोनल मीटिंग में डॉ. अलका गुप्ता (आचार्य नेत्र रोग विभाग मेडिकल कॉलेज मेरठ) को
भी सम्मानित किया गया।
No comments:
Post a Comment