नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। उत्तर
प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री डॉ. सोमेन्द्र तोमर ने सोमवार को लोक निर्माण विभाग द्वारा
2082.68 लाख की लागत से होने वाले 14.750 किमी खरखौदा, मोहिउद्दीनपुर, गेझा, सिवालखास
मार्ग के सुढढ़ीकरण कार्य का ग्रामवासियों के साथ शुभारम्भ किया। इस सड़क के सुढढ़ीकरण
से क्षेत्र के लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी और विकास को गति मिलेगी।
राज्यमंत्री
डॉ. सोमेंद्र तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
के नेतृत्व में प्रदेश में चौतरफा विकास कार्य हो रहे हैं। सरकार का लक्ष्य प्रत्येक
गांव, कस्बे और शहर को बेहतर सड़क और बुनियादी सुविधाओं से जोड़ना है। इस दौरान देहात
मंडल अध्यक्ष नवीन नेहरा, रिठानी मंडल अध्यक्ष आदित्य शर्मा, चेयरमैन गन्ना सोसाईटी
दीपक राणा, स्थानीय ग्राम प्रधान विजय नामदेव, जगदीश, धर्मवीर सिंह, सचिन प्रधान, सम्राट
सांगवान, संदीप शर्मा उर्फ सोनू, सुरेश प्रधान, योगेंद्र प्रधान आदि उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment