Breaking

Your Ads Here

Thursday, March 20, 2025

छात्रावासों में अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश पर लगेगा प्रतिबंध



कुलपति ने किया वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप छात्रावास और आरके सिंह छात्रावास का औचक निरीक्षण

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने परिसर स्थित वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप छात्रावास तथा आर.के. सिंह छात्रावास का औचक निरीक्षण किया। 

निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्रावास की आवासीय व्यवस्था, स्वच्छता, सुरक्षा व्यवस्था तथा छात्रों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। कुलपति प्रो. शुक्ला ने भोजनालय में जाकर भोजन बनने की प्रक्रिया को भी देखा और गुणवत्ता की जांच की। उन्होंने निर्देश दिए कि भोजन की गुणवत्ता और स्वच्छता में किसी प्रकार की लापरवाही न हो। इसके साथ ही छात्रावास परिसर में सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए। कुलपति ने स्पष्ट किया कि निकट भविष्य में अन्य छात्रावासों का भी निरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने छात्रावास प्रशासन को निर्देशित किया कि अनाधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया जाए। इसके लिए एक सख्त प्रणाली विकसित करने का निर्देश दिया गया, ताकि बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश रोका जा सके। 
निरीक्षण के दौरान विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारी, छात्रावास वार्डन एवं संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों को अनुशासन बनाए रखने और नियमों का पालन करने की अपील की।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here