नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। आने वाली 23 मार्च को मान्या फिल्म क्रिएशन व बॉलीवुड प्रोड्यूसर मुकेश सिंह रावत अपनी हरियाणवी गीत जींद वाली जूती रिलीज करने जा रहे है। जिसके मुख्य कलाकार जितेंद्र कुमार और तनु चौधरी हैं।
इस गीत को मुकेश सिंह रावत ने प्रोड्यूस किया है. इस गीत का निर्देशन जितेंद्र कुमार ने ही किया है। इस पूरे गीत को अत बंदे फिल्म प्रोडक्शन हाउस द्वारा शूट किया गया है। प्रोड्यूसर मुकेश सिंह रावत ने यह गीत अत बन्दे फिल्म प्रोडक्शन व राहुल पासी से खरीदा है। इस गीत का पोस्ट प्रोडक्शन एसके मूवीज एंड सुरेश कुशवाह द्वारा किया गया है और इस गीत का डिजिटल प्रमोशन ऑफ लाइन ऑन लाइन भी एस के मूवीज एंड सुरेश कुशवाह द्वारा ही किया गया है। इस गीत के डी ओ पी मनीष सिंह मनि और शिवा सीड ने किया है। कोरियोग्राफी शिवा सीड द्वारा की गई है। इस गीत का प्रमोशन बहुत जोर शोर से शुरू कर दिया है।आगे भी बहुत जल्दी मान्या फिल्म क्रिएशन और अत बंदे फिल्म प्रोडक्शन साथ में मिलकर और भी गीत, फिल्म, वेब सीरीज रिलीज करेंगे।
No comments:
Post a Comment