-व्यापारी नेता के साथ सीओ ब्रहमपुरी से मिली पीड़िता
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। निशात दहिया पत्नी टीएस दहिया,
पुत्री शाहिद हाल निवासी सुजडू चुंगी जिला मुजफ्फरनगर ने बताया कि 2022 में एक परिचित
राशिद निवासी बिदीबाडा खतौली जिला मुजफ्फरनगर ने उसकी मुलाकात मोहम्मद नदीम पुत्र
मोहम्मद अयूब मोहल्ला कमरा नवाबान सरधना से कराई थी। वह पति से विवाद के चलते किराए
के मकान में खतौली रह रही थी।
निशात ने बताया कि वह मुस्लिम परिवार से है, लेकिन उसने
हिंदू युवक टीएस दहिया से प्रेम विवाह किया था। नदीम को जब यह पता चला, तो उसने विश्वास
में लेकर निकाह का प्रस्ताव रखा। वह उसके झांसे में आ गई। उसने खुद को अविवाहित बताया
था, सन 2023 में नदीम और राशिद ने धोखे से लाखों रुपये और जेवरात ठग लिए। फ्लैट दिलाने
के बहाने दो साल तक बेवकूफ बनाते रहे, 5 फरवरी 2025 को नदीम सुपरटैक कॉलोनी स्थित एक
फ्लैट पर लेकर गया, कहने लगा कि यह फ्लैट हमारा हो गया है, कुछ पैसे और देने के बाद
रजिस्ट्री तुम्हारे नाम हो जाएगी। इस दौरान कोल्ड ड्रिंक में नशीली वस्तु मिलायी, बेहोशी
की हालत में उसके साथ दुष्कर्म किया।
ठगी का एहसास होने के बाद जब नदीम से अपने रुपये और गहने
वापस मांगे तो वह धमकी देने लगा, कि उसकी अश्लील वीडियो है, इसे वायरल कर दूंगा। इसी
बीच यह भी मालूम हुआ कि नदीम शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं। दरअस्ल, वह मुझसे नफरत
करता है, क्योंकि मैंने एक हिंदू युवक से शादी की थी। मेरठ व्यापार मंडल के महानगर
अध्यक्ष शैंकी वर्मा के साथ युवती सीओ ब्रहमपुरी से मिली और युवक के खिलाफ कार्रवाई
की मांग की।

No comments:
Post a Comment