शाहिद खान
नित्य संदेश, मेरठ। पति के जुल्म से परेशान महिला ने दूध वाले से शादी कर ली। इसकी शिकायत लेकन महिला का पति थाने पहुंचा। यहां पुलिस ने महिला को भी थाने बुलाया तो महिला ने कहा- मैंने दूध वाले से शादी कर ली है। अब मैं उसी के साथ रहूंगी।
मुजफ्फरनगर की रहने वाली
मोहसिना की शादी 11 साल पहले मवाना के मोहल्ला काबली गेट के रहने वाले आसिफ के साथ
हुई थी। मोहल्ले के लोगों का कहना है की शादी के कुछ साल बाद से ही पति-पत्नी में विवाद
होने लगा था। महिला ने कहा- आसिफ मेरे साथ आए दिन मारपीट करता था। रविवार को भी उसने
मारपीट की थी। पत्नी ने पति की शिकायत पुलिस से की थी। थाना पुलिस ने आसिफ को हिरासत
में लेकर शांति भंग की धाराओं में चालान कर दिया था। आसिफ जमानत पर छूटने के बाद घर
पहुंचा तो उसकी पत्नी अपने दूध वाले संजय के साथ फरार हो चुकी थी। मामले की जानकारी
मिलने के बाद महिला का पति आसिफ थाने पहुंचा और पत्नी को फोन किया। जिसके बाद पत्नी
भी थाने पहुंच गई। उसने कहा कि मैंने दूध वाले से शादी कर ली है।
No comments:
Post a Comment