नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। महावीर आयुर्वेदिक कॉलेज एव हॉस्पिटल ने अशोका एकेडमी मेरठ में निशुल्क जाँच शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें शुगर, बीपी इत्यादि की जाँच निशुल्क की गयी।
कैम्प में मरीजों ने महावीर हॉस्पिटल पोहल्ली के वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सको द्वारा निशुल्क परामर्श प्राप्त किया। कैम्प में उपस्थित सभी डॉक्टर की टीम ने कैम्प में आये मरिजो, विधार्थियों एवं अभिभावकों को स्वर्णप्राशन, tuberculosis, anaemia, menarche, कुपोषण, पंचकर्म, दिनचर्या आदि जीवनशैली से जुड़ी हुई अनेक बीमारियों से बचने के लिए आयुर्वेद को अपनाने की सलाह दी एवं साथ में diet प्लान दिया । लगभग 60 से अधिक लोगो ने नि शुल्क परामर्श प्राप्त कर इस कैम्प का लाभ उठाया।
इस अवसर पर महावीर आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज व हॉस्पीटल की वाईस चेयरपर्सन शीतल कौशिक , वरिष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ अमित अधाना, डॉ साक्षी, डॉ ज्योति, डॉ सुरभि के मार्गदर्शन में डॉ अभिषेक सोनी, डॉ मनीष शर्मा, डॉ राम कुमार गुप्ता, डॉ काजल, डॉ साक्षी वर्मा, डॉ राजश्री, डॉ प्रियम्बदा, डॉ साक्षी गोलियान, डॉ रिया एवम् अन्य स्टाफ मौजूद रहे।
आयुर्वेदिक कॉलेज के निर्देशक अनुराग शर्मा ने बताया है कि महावीर हॉस्पिटल द्वारा निरंतर प्रत्येक मंगलवार और रविवार को निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन हॉस्पिटल में किया जाएगा जिससे समाज को स्वास्थ एव निरोगी बना सके और आयुर्वेद के प्रति सभी समाज के वर्ग को जागरूक किया जा सके ।
No comments:
Post a Comment