Breaking

Your Ads Here

Thursday, March 13, 2025

विधायक निधि से बदलेगी मेरठ प्रेस क्लब की सूरत

 


-मंत्री ने किया वादा: सांसद, विधायक और मंत्री निधि से होगा विकास

नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। भारतीय जनता पार्टी से कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने प्रेस क्लब को विधायक निधि से पांच लाख रुपये देने की घोषणा की है राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर ने वादा किया है कि भारतीय जनता पार्टी के सांसद, विधायक और मंत्री निधि से प्रेस क्लब के लिए जो भी मदद संभव हो सकेगी, वह की जाएगीमेयर हरिकांत अहलूवालिया ने कहा, प्रेस क्लब का विकास होगा

गुरुवार को कई वर्षों बाद पत्रकारों ने होली मिलन समारोह का आयोजन प्रेस क्लब में किया, जिसमें मेरठ के सभी वरिष्ठ पत्रकारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। सभी ने एक ही स्वर में होली मिलन समारोह का जोरदार स्वागत किया उपस्थित पत्रकारों ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी और जमकर हुड़दंग मचाकर डांस किया मौके पर मौजूद महिला पत्रकारों का उत्साह देखते ही बनता था, जिन्होंने होली मिलन का समारोह बांधकर रखा होली मिलन समारोह में पत्रकारों ने भारतीय जनता पार्टी सहित कई पार्टियों के नेताओं को आमंत्रित किया, जिसमें राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर, कैंट विधायक अमित अग्रवाल और मेयर हरिकांत अहलूवालिया सहित सुनील भराला शामिल रहे जिन्होंने प्रेस क्लब पहुंचकर पत्रकारों का उत्साहवर्धन किया अमित अग्रवाल ने पत्रकारों से वादा किया कि प्रेस क्लब के लिए जो भी सुविधा और अन्य कोई भी व्यवस्था की जा सकती होगी, उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब के लिए 5 लख रुपए विधायक निधि से दिए जा रहे हैं मंत्री सोमेंद्र तोमर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा जो भी संभव कार्य हो सकेंगे, वह प्रेस क्लब के करेंगे। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here