Breaking

Your Ads Here

Sunday, March 9, 2025

जिला सहकारी बैंक लि. की 75वीं वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक आयोजित हुई

 


राहुल गौतम

नित्य संदेश, मेरठ। जिला सहकारी बैंक लि. की 75वीं वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक दिल्ली-मेरठ बाईपास जटौली कट स्थित इवाया रिसोर्ट्स पर आयोजित की गई। बैठक में जनपद मेरठ एवं बागपत बैंक के प्रतिनिधियों द्वारा भाग लिया गया। बैठक में राज्य मंत्री (स्वतनत्र प्रभार), सहकारिता विभाग उप्र जेपीएस राठौर मुख्य अतिथि शामिल हुए

बैठक में बैंक द्वारा वर्ष के दौरान किये गये कार्यकलाप एवं आगामी वर्ष के कार्यकलाप के साथ-साथ आडिटेड संतुलन पत्र, लाभ-हानि खाता, लेखा परीक्षा प्रमाण पत्र, स्वीकृत आय/व्यय बजट के सापेक्ष वास्तविक आय/व्यय एवं आगामी वर्ष हेतु आय / व्यय बजट, वर्ष शुद्ध लाभ के निस्तारण पर विचार किया गया विमल कुमार शर्मा, अध्यक्ष, जिला सहकारी बैंक लि. ने बैंक की प्रगति एवं लाभकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए अवगत कराया कि जिला सहकारी बैंक लि. मेरठ की स्थापना वर्ष 1919 में हुयी थी। बैंक 105 वर्ष पूर्ण कर चुका है तथा बैंक अपनी स्थापना से ही लाभ पर कार्यरत है। बैंक की वर्तमान प्रबंध समिति का गठन 23 जून 2023 को हुआ है। बैंक के जमा निक्षेप 2190.66 करोड़ रुपये है। बैंक की निजी पूंजी 555.97 करोड़ रुपये है। बैंक के ऋण एवं अग्रिम 1280.72 करोड रूपये हैं, जिसमें से कृषकों को उपलब्ध कराया गया फसली ऋण 918.18 करोड़ रूपये है, जो कि बैंक के कुल ऋण एवं अग्रिम का 71.69 प्रतिशत है। बैंक का लाभ 7.14 करोड़ रूपये है।



बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को नाबार्ड की सहायता से प्राप्त दो मोबाईल एटीएम वैन के माध्यम से सुविधा प्रदान की जा रही है। बैंक ने 120 पैक्स एवं 13 केन यूनियन के माध्यम से अंकन 1120.12 करोड़ रुपये का कृषि ऋण उपलब्ध कराया है। गन्ना कृषकों को गन्ना मूल्य के भुगतान हेतु बैंक द्वारा 3 चीनी मिलों को 317.08 करोड़ रूपये की ऋण सीमायें उपलब्ध करायी हैं। भारत सरकार की आत्मनिर्भर योजना के अन्तर्गत 53 बी-पैक्स को अं. 4.52 करोड़ रुपये का ऋण गोदाम निर्माण हेतु दिया जा चुका है। बैंक की 11 बी-पैक्स पर मल्टी सर्विस सेन्टर स्थापित कर विभिन्न गतिविधियों द्वारा समितियों की आय में वृद्धि करने की योजना है।

 


इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री सोमेन्दर तोमर, दिनेश खटीक, पूर्व सांसद संजीव बालियान, एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, विमल कुमार शर्मा, कुलदीप, राजेंद्र सिंह तोमर आदि मौजूद रहें।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here