Breaking

Your Ads Here

Tuesday, March 18, 2025

दिल्ली-हरिद्वार नेशनल हाईवे-58 पर दर्दनाक हादसा, तीन की मौत


शाहिद खान 
नित्य संदेश, मेरठ। खेत से काम कर सोमवार रात नौ बजे दिल्ली-हरिद्वार नेशनल हाईवे-58 पार कर घर लौट रहीं चार महिलाओं सविता (19), उषा (45), केला (55) और गायत्री (21) को एक वाहन ने कुचल दिया। चारों को गंभीर हालत में मोदीपुरम स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सविता और उसकी मां उषा ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि केला की जिला अस्पताल में मौत हो गई। गायत्री की भी हालत गंभीर बनी थी। वाहन की चपेट में आकर एक बाइक सवार यशवंत भी घायल हुआ है।

दौराला थाना क्षेत्र के गांव वलीदपुर निवासी बहादुर मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उसकी पत्नी उषा व बेटी सविता भी मजदूरी करती थीं। सोमवार को उषा अपनी बेटी सविता, गांव की ही गायत्री पुत्री सत्यपाल और केला पत्नी भूरा के साथ खेत में मजदूरी करने गई थीं। वापस आते समय चारों गांव में जाने के लिए हाईवे पार कर रही थीं। इसी दौरान मुजफ्फरनगर से मेरठ की ओर जा रहे किसी वाहन ने चारों को कुचल दिया। 
हादसे के बाद चालक बिना रुके वाहन लेकर भाग निकला। भागने के दौरान वाहन ने देहरादून के बल्लूपुर चौक निवासी यशवंत की बाइक में भी टक्कर मार दी, जिससे वह भी घायल हो गया। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि सीसीटीवी की मदद से आरोपी चालक और वाहन की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं.

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here