Breaking

Your Ads Here

Saturday, March 22, 2025

25 से 27 मार्च तक जनपद में आयोजित होंगे कार्यक्रम: डा. वीके सिंह

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। 25 मार्च को प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनपद में सफल कार्यक्रम आयोजन के लिए शनिवार को अपर मुख्य सचिव ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत तथा प्राविधिक शिक्षा/नोडल अधिकारी जनपद मेरठ नरेन्द्र भूषण द्वारा वर्चुअल माध्यम से बैठक आयोजित की गई।

उन्होने बताया कि 25 से 27 मार्च तक जनपद मुख्यालय, प्रत्येक विधानसभा, नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सभी कार्यक्रम क्रेन्द्र सरकार की 10 वर्ष की उपलब्धियों को राज्य सरकार की आठ वर्ष की उपलब्धियों से जोडकर यूपीः भारत का ग्रोथ इंजन की थीम को केन्द्र में रखते हुए भव्यता के साथ आयोजित कराए जाए। एनआईसी सभागार में जिलाधिकारी डा. वीके सिंह ने बताया कि जनपद स्तरीय कार्यक्रम चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय स्थित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस प्रेक्षागृह में आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री होंगे। जनपद मुख्यालय पर प्रभारी मंत्री द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में त्रिदिवसीय मेले का उद्घाटन किया जाएगा। उन्होंने सीडीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त विभागीय अधिकारियों का दायित्व निर्धारित करते हुए कार्यक्रम का सफल आयोजन कराए। इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल, नगर आयुक्त सौरभ गंगवार, सीएमओ डा. अशोक कटारिया, पीडीडीआरडीए सुनील कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी अम्बरीष कुमार, अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, उपायुक्त उद्योग दीपेन्द्र कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल कुमार सोनी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here