Breaking

Your Ads Here

Thursday, December 4, 2025

लक्ष्य की मौत पर सवाल, पिता ने कराया हत्या का मुकदमा दर्ज

 


-देर रात्रि घटनास्थल पहुंचें एसएसपी, खुलासे के लिए दो टीमों का किया गया गठन

नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। बीएसएफ के जवान दीपक बालियान ने बेटे लक्ष्य की मौत पर सवाल खड़े कर दिए हैं। दीपक ने बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए कंकरखेड़ा थाने में तहरीर दी है, जिस पर अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। देर रात एसएसपी डा. विपिन ताडा सैनिक विहार पहुंच गए और हादसे वाले स्थान का निरीक्षण किया। उनका कहना है कि जांच टीमें काम कर रही हैं।


गौरतलब है कि केंद्रीय विद्यालय में पढ़ने वाले 13 वर्ष के लक्ष्य को सोमवार देर शाम परिजन बेसुध हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इकलौते बेटी की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पिता दीपक बालियान बीएसएफ में है, जो बेटे की मौत की सूचना मिलते ही घर के लिए रवाना हो गए। लक्ष्य की मौत के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव का पंचनामा किया। लेकिन मौके पर मौजूद लक्ष्य के परिवार के लोगों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। पुलिस ने इस मामले में लक्ष्य के पिता दीपक बालियान से फोन पर बात की, जिन्होंने बेटे के शव का पोस्टमार्टम कराने की इच्छा जाहिर की। उन्होंने फोन पर ही बेटे की हत्या की आशंका जताई। इसके बाद लक्ष्य के शव को मोर्चरी भिजवा दिया गया। दरअसल, पुलिस को बताया गया था कि बेटा बाथरूम के अंदर फिसल गया और आईकार्ड का रिबन फसने से गला घुट गया। बाद में खुलासा हुआ कि लक्ष्य कमरे में बेसुध मिला था। इसी को लेकर सवाल खड़े हो गए। दीपक ने मेरठ आते ही बेटे की हत्या किए जाने का शक जता दिया।



ये कहना है बीएसएफ जवान पिता का

दीपक बालियान अपने बेटे की मौत से आक्रोषित हैं। उन्होंने कंकरखेड़ा थाने में हत्या की तहरीर दे दी है। दीपक का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट भले ही हैंगिंग की ओर इशारा कर रही है, लेकिन वह जानते हैं कि लक्ष्य आत्महत्या नहीं कर सकता। उनके बेटे की हत्या की गई है और वह हत्यारे को नहीं छोड़ेंगे। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने भी अपनी ओर से कार्रवाई शुरू कर दी है।


एसपी सिटी और सीओ दौराला भी पहुंचें

लक्ष्य की मौत पर पिता की टिप्पणी के बाद अफसर भी गंभीर हैं। एसएसपी डा. विपिन ताडा कंकरखेड़ा के सैनिक विहार पहुंचे। उन्होंने दीपक बालियान से बात की और उस स्थान को भी देखा, जहां लक्ष्य बेसुध पड़ा मिला था। एसएसपी का कहना है कि दो टीमें खुलासे के लिए काम कर रही हैं। इस दौरान एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह और सीओ दौराला भी साथ रहें। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि "लक्ष्य के पिता की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है और सभी संबंधित लोगों से पूछताछ की जाएगी। साक्ष्यों के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।"

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here