शाहिद खान
नित्य संदेश, मेरठ। क्राईम ब्रांच पुलिस द्वारा एटीएस के सहयोग से आर्थिक मदद का प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने के अभियोग में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया.
बता दें है कि 12 अगस्त 2024 को मनोज त्यागी पुत्र स्व. प्रदीप त्यागी निवासी गायत्री ग्रीन थाना कंकरखेड़ा द्वारा थाना कंकरखेडा पर तहरीर दी गई कि रवि कुमार आजाद उर्फ रवि पास्टर पुत्र बुच्चाराम निवासी जाटव नगर थाना कुतुबशेर जनपद सहारनपुर एवं उसके कुछ साथी अनुसूचित जाति की महिलाओं/पुरूष एवं अन्य वर्ग के व्यक्तियों को आर्थिक मदद का प्रलोभन देकर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाकर ईसाई धर्म स्वीकार करने/धर्मातंरण के लिये प्रेरित कर रहे है। तहरीर के आधार पर थाना कंकरखेड़ा पर मु0अ0सं0 487/2024 धारा 3/5(1) उ0प्र0 विधि विरुद्ध संपरिवर्तन प्रतिषेध अधि0-2021 बनाम रवि कुमार आजाद उर्फ रवि पास्टर पुत्र बुच्चाराम निवासी जाटव नगर थाना कुतुबशेर जनपद सहारनपुर आदि 06 नफर के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। उक्त अभियोग की विवेचना अपराध शाखा जनपद मेरठ द्वारा संपादित की जा रही थी।
निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि उक्त अभियोग में नामित 05 अभियुक्तों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है तथा मुख्य अभियुक्त रवि कुमार आजाद उर्फ रवि पास्टर पुत्र बुच्चाराम निवासी जाटव नगर थाना कुतुबशेर जनपद सहारनपुर लगातार वांछित/फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी लगातार प्रयास किए जा रहे थे। अपराध शाखा जनपद मेरठ द्वारा एटीएस के सहयोग से मुखबिर की सूचना पर उपरोक्त अभियोग/प्रकरण में वांछित मुख्य अभियुक्त रवि कुमार आजाद उर्फ रवि पास्टर को जनपद सहारनपुर थाना कुतुबशेर क्षेत्र भौरा मन्दिर चौकी के पास पैंठ बाजार से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है।
No comments:
Post a Comment