नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। बृहस्पतिवार को जाग्रति बिहार एक्सटेंशन-2 में हनुमान कथा समिति द्वारा श्री बागेश्वर धाम के विश्व विख्यात हनुमंत कथा वाचक धीरेंद्र शास्त्री के मुखारविंद द्वारा हनुमत कथा कराए जाने हेतु भव्य भूमि पूजन और हवन किया गया. यज्ञ रूपी विशाल हवन पूजन सैकड़ों भक्तों की मौजूदगी में कराया गया, जिसमें अति ब्राह्मणों द्वारा मंत्र, गायत्री पाठ और हनुमान जी की पूजा की गई.
भूमि पूजन यानी कथा स्थान का शिलान्यास रखा गया. भूमि पूजन कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल और पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल, पूर्व विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल और वर्तमान कैंट विधायक अमित अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष मुकेश सिंघल, सुरेश जैन ऋतुराज और आयोजन समिति के मुख्य संयोजक नीरज मित्तल, संजय त्रिपाठी सहित अन्य सभी गणमान्य लोगों का कार्यक्रम को सफल बनाने में सराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment