साजिद कुरेशी
नित्य संदेश, सरधना (मेरठ): सरधना नगर में 12 मार्च (बुधवार) को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। स्थानीय बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सरधना टाउन और कलंद रोड स्थित बिजली घर में आवश्यक मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा, जिसके चलते दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी।
अवर अभियंता संजीव कुमार और इंद्रजीत राम ने जानकारी दी कि यह कार्य इसलिए किया जा रहा है ताकि आगामी त्योहारों के दौरान उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति मिल सके। चूंकि रमज़ान का महीना चल रहा है और होली जैसे प्रमुख त्योहार नजदीक हैं, बिजली की बढ़ी हुई मांग को देखते हुए मरम्मत एवं रखरखाव कार्य अभी पूरा किया जा रहा है। इसमें विशेष रूप से सरधना नगर, टाउन क्षेत्र और कलंद रोड से जुड़े इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
अधिशासी अभियंता दुर्गेश कुमार और सरधना उपखंड अधिकारी संदीप कुमार ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे इस दौरान जरूरी तैयारियां कर लें। अपने मोबाइल फोन, लैपटॉप और इन्वर्टर को पहले से चार्ज कर लें।अत्यधिक बिजली पर निर्भर कारोबारी और दुकानदार इस अवधि में वैकल्पिक व्यवस्था रखें।घरेलू उपयोग के लिए आवश्यक कार्य पहले से निपटा लें ताकि असुविधा न हो।
बिजली विभाग ने आश्वासन दिया है कि यह मेंटेनेंस कार्य उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए किया जा रहा है ताकि आगे किसी प्रकार की बिजली समस्या न हो।
No comments:
Post a Comment