नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। मैं अकेला चला था जानिब ए मंजिल मगर, लोग आते गए और कारवां बनता गया।
मजरूह सुल्तानपुरी का यह शेर आज मेरठ प्रेस क्लब पर बिल्कुल फिट
बैठता है, आज से चार सप्ताह पहले जब
चंद लोगों ने प्रेस क्लब की आवाज के लिए पहली बैठक का आयोजन किया तो ऐसा लग रहा था
कि प्रेस क्लब को फिर से खोलना कोई हंसी खेल नहीं है, लेकिन धीरे-धीरे जो बैठकों को जोर प्रारंभ हुआ और आज चौथे सप्ताह मेरठ के
प्रेस क्लब में जिस जोश के साथ होली मिलन समारोह को भव्य बनाने का वादा मौके पर
मौजूद पत्रकारों ने किया, वह देखने लायक था।
मंगल पांडे नगर स्थित मेरठ प्रेस क्लब में पत्रकारों
की बैठक का आयोजन पूर्व नियोजित समय अनुसार 2:00 बजे प्रारंभ हुई, जिसकी अध्यक्षता इस सप्ताह होने वाले महिला दिवस को देखते हुए
पूजा रावत द्वारा की गई, जिसे मौके पर मौजूद सभी उपस्थित
पत्रकारों ने मेज बजाकर जोरदार स्वागत किया। वरिष्ठ पत्रकार
केके शर्मा बैठक में मौजूद रहे और उन्होंने होली मिलन समारोह को भव्य तरीके से
बनाए जाने के लिए कहा, जिसका सभी उपस्थित पत्रकारों ने
समर्थन करते हुए उनकी इस बात का स्वागत किया। की बैठक में
संविधान को लेकर केवल कुछ बातें की गई, जिन्हें संविधान
समिति के इंद्र मोहन आहूजा, मुकेश गोयल और रवि शर्मा ने अगली
बैठक में इसे अमली जामा पहनने की बात की और आज की बैठक में केवल होली के विषय में
अपने विचार व्यक्त करने के लिए कहा गया, जिस पर सभी ने एक मत
होकर कहा कि इस बार की होली बहुत ही भव्य तरीके से मनाई जाएगी, इसके लिए पत्रकारों द्वारा लगभग सभी तैयारी कर ली गई है और इसमें कुछ
संशोधन भी किया गया। जिसमें पत्रकारों के मनोरंजन के लिए एक
इंटरटेनमेंट ग्रुप को आमंत्रित करने की प्रस्ताव पर भी मोहर लगी। इस वर्ष की होली पर मेरठ प्रेस क्लब में एक इंटरटेनमेंट ग्रुप को भी
आमंत्रित किया गया, जो कि होली के कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएगी।
No comments:
Post a Comment