Breaking

Your Ads Here

Wednesday, February 19, 2025

उधार लिए रुपये न देने पड़े, इसलिए की थी मोहन की हत्या

 


सरधना पुलिस ने पिता-पुत्र सहित तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

शाहिद खान

नित्य संदेश, मेरठ। थाना सरधना पुलिस व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही में हत्या की घटना का खुलासा कर दिया गया। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त बाइक व आला कत्ल रक्त रंजित ईंट एवं मृतक का मोबाइल बारामद किया गया।

थाना सरधना के प्रभारी निरीक्षक प्रताप सिंह ने बताया कि गत 27 जनवरी को मनोज कुमार पुत्र ब्रजपाल निवासी बडाशोरम थाना शाहपुर जनपद मुजफरनगर के भाई मोहन की ईट से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई थी। लाश को भलसोना गॉव के जंगल में गन्ने के खेत में छिपा दिया गया था। प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए दो टीमों का गठन किया गया। मुकदमे में घटना के अनावरण के लिए लगाई गई सर्विलांश टीम के सहयोग से घटना का खुलासा कर दिया गया। मामले में अमित पुत्र ऋषिपाल, पारस पुत्र अमित निवासीगण सोरम शाहपुर मुजफरनगर, राजदीप पुत्र ऋषिपाल निवासी दांदूपुर थाना फलावदा को गिरफ्तार किया गया। घटना में इस्तेमाल बाइक एवं आला कत्ल रंक्त रंजित ईंट एवं मृतक का मोबाइल बरामद किया गया।

घटना कारित करने का मुख्य कारणः-

मोहन के 60 हजार रुपये अमित द्वारा लेकर वापस नहीं किया गए थे। अमित के पुत्र पारस के द्वारा भी मृतक की पत्नी रीमा, जो कि हरिद्वार कम्पनी में काम करती है, के कमरे पर जाकर उसके एटीएम एवं फोन का इस्तेमाल कर पेटीएम आईडी बनाकर 59 हजार रुपये निकाल लिए गए। मृतक मोहन ने स्वयं दिये गए पैसे एवं अपनी पत्नी रीमा के खाते से निकाले गए पैसे की मॉग की। इस कारण योजनाबद्ध तरीके से अमित द्वारा मोहन को टेलीफोन से पैसे वापस करने के बहाने हरिद्धार से मंसूरपुर बुलाया गया। अपनी बाइक पर बिठाकर भलसोना गॉव के पास नहर पटरी के करीब बैठकर शराब पिलाई गई और वही पर हत्या करने की योजना का चयन किया गया। हत्या के बाद शव को खींचकर गन्ने के खेत में छिपा दिया गया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here