शाहिद खान
नित्य संदेश, मेरठ। थाना गंगानगर पुलिस ने मंदिर में चोरी करने वाले चोर को गिरफ्तार कर लिया, जिसके कब्जे से चोरी का माल बरामद कर लिया गया।
उप निरीक्षक रणविजय सिंह
ने बताया कि 17 फरवरी को वलकेश्वर महादेव मन्दिर कसेरू बक्सर का ताला तोड़कर पानी की
मोटर, दान पात्र, लोहे की जंजीर चोरी कर ली गई थी। पंडित अजय पुत्र राममोहन निवासी
तिलकपुरम कसेरु बक्सर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। बुधवार को मुखबिर की
सूचना पर सुमित को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास चोरी का माल बरामद कर लिया गया।
No comments:
Post a Comment