मोहम्मद असलम
नित्य संदेश, मेरठ। मवाना चीनी मिल ने 26 जनवरी से लेकर 08 फरवरी तक की एडवाइज के साथ 59.04 करोड़ रुपये का कुल गन्ना मूल्य भुगतान सम्बन्धित समितियों को भेज दिया है। मवाना चीनी मिल अब तक कुल 121.47 लाख कुंतल गन्ने की पेराई कर चुकी है।
मिल के महाप्रबन्धक (गन्ना)
अभिषेक श्रीवास्तव ने कृषकों से आग्रह किया कि गन्ना प्रजाति को. -0238 के गन्ने में
बीमारी होने के कारण गन्ना उत्पादन में काफी कमी आ रही है, जिससे किसान एवं मिल को
काफी क्षति हो रही है एवं चीनी परते में भी काफी कमी आ रही है। को.-0238 गन्ना प्रजाति
के स्थान पर आने वाले बसन्त कालीन गन्ना बुवाई के लिए को.-0118 एवं को.-15023 गन्ना
बीज को अपने क्षेत्र में अवश्य सुरक्षित करा लें, साथ ही साथ महाप्रबन्धक (गन्ना) ने
किसान से अपील की है कि एसएमएस मिलने पर गन्ने की कटाई करें एवं चीनी मिल को साफ ताजा,
जड़ पत्ती अगोंला व हरा जूना रहित गन्ना ही आपूर्ति करें। खेत मे खड़े गन्ने को न डूडे
तथा गन्ना निर्धारित हाड़े पर ही चीनी मिल को आपूर्ति करें। क्रय केन्द्रों पर एडवांस
गन्ना न डाले।
मवाना चीनी मिल के उप महाप्रबन्धक
(गन्ना) हरि ओम शर्मा ने क्षेत्र के किसान से अपील की है कि वह चोटी बेधक कीट (टॉप
बोरर) के फैलाव को रोकने के लिए अधिकता से प्रभावित पौधे गन्ने की फसल को प्राथमिकता
के आधार पर काटकर चीनी मिल में आपूर्ति कर दें, जिससे इसकी संडी को नष्ट किया जा सके।
No comments:
Post a Comment