Breaking

Your Ads Here

Monday, February 17, 2025

इंस्टाग्राम पर ट्रेंडिंग में है फ़ैज़ुद्दीन सिद्दीक़ी का गाना



सुहैल खान

नित्य संदेश, मुजफ्फरनगर। नवाजुद्दीन सिद्दीक़ी के मझले भाई फ़ैज़ुद्दीन सिद्दीक़ी का यूट्यूब के गीत फ्यूज़न पर गाना धूम मचा रहा है, साइड हीरो एंटरटेनमेंट और मोज़ार्ट एंटरटेनमेंट  का गाना इश्क़ बयान नहीं होता सुनने वालों को अपनी ओर आकर्षित करता है। जो भी इस गाने को सुनता है वो कई बार गाने को सुनता है। ये गाना लगातार चार दिनों से ट्रेंडिंग में है। हज़ारों लोगो ने इस गाने पर रील्स भी बना डाली है। ये गाना हर तबके के लोगो को पसंद आ रहा है। 

इस गाने से फ़ैज़ुद्दीन सिद्दीक़ी ने अपनी दमदार लेखनी का का प्रदर्शन कर दिया है। यहाँ फ़ैज़ुद्दीन सिद्दीक़ी के क़स्बा बुढ़ाना के लोगो का मानना और कहना ये है कि फ़ैज़ुद्दीन जैसा शायर या गाना लिखने वाला अभी तक इस जगह पर नहीं है। फ़ैज़ुद्दीन अपनी क़लम की धार लगातार पैनी करते जा रहे हैं। पहले भी फ़ैज़ुद्दीन सिद्दीक़ी ने तीन गाने लिखे जो सब अलग अलग तरह के थे। अभी इस इश्क़ बयान नहीं होता है ने धूम मचायी हुई है। फ़ैज़ुद्दीन सिद्दीक़ी होली पर भी कोई बड़ा गाना लाने वाले हैं। इश्क़ बयान नहीं होता को जयपुर से गाने के प्रमोशन के लिए तीन विश्वविद्यालय और एक क्लब से आमंत्रण मिला है। फ़ैज़ुद्दीन सिद्दीक़ी अपनी टीम के साथ 20 फ़रवरी को जयपुर के लिए रवाना हो जाएँगे। 

फ़ैज़ुद्दीन का कहना है कि इश्क़ बयान नहीं होता को आप सब प्रमोट करें, शेयर करे सब्सक्राइब करे और इस गाने पर और ज़्यादा रील्स बनाये। इस गाने को बनाने वाले डायरेक्टर लोम हर्ष इंटरनेशनल डायरेक्शन की श्रेणी में आते हैं और कई फ़िल्मों का निर्देशन किया है। वही कंपोज़ और गाया है कुमार दीपक ने। इसके निर्माता सबा सिद्दीक़ी और शिव चौधरी हैं। मुख्य कलाकार फ़ैज़ुद्दीन सिद्दीक़ी, गेवी चहल, अर्चना राजपूत और चाइल्ड आर्टिस्ट एली सिद्दीक़ी हैं।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here