रवि गौतम
नित्य संदेश, परिक्षितगढ़। क्षेत्र के शताक्षी कालेज आफ एजूकेशन चितवाना शेरपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवें दिन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में मतदान रैली निकालकर चितवाना शेरपुर के ग्रामीणों को मतदान के लिए जागरूक किया।
इस मौके पर कॉलेज के चेयरमैन मोनू तोमर ने कहा कि देश में चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है, इसलिए मतदान जरूरी करना चाहिए, तभी देश विकास करेगा, क्योंकि संविधान में सबको बराबर का अधिकार देकर मत देने का अधिकार दिया है, इसलिए हर चुनाव में मत का प्रयोग करें, आपके मत की कीमत से देश में प्रजातंत्र कायम होता है। कॉलेज के अध्यक्ष राजेंद्र नगर ने कहा कि देशहित के लिए मतदान जरूरी करें।
प्राचार्य डॉक्टर अब्दुल सलीम ने शिविर के स्वयंसेवकों का उत्सवर्धन किया। कार्यक्रम में आकांक्षा शर्मा, कमल वर्मा, अनिल कुमार, नैना, तयबा, खुशी, दीपांशु, अंकुर, गुड्डू, विक्रांत, अनीता, श्वेता, संजना, मानसी, अंजलि, रिया, सुखेंद्र आदि स्वयंसेवक मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment