रवि गौतम
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। शताक्षी कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन चितमना शेरपुर में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन हुआ।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. वीरेंद्र सिंह ने स्वयं सेवकों के कार्य की सहराना की। चेयरमैन मोनू तोमर ने कहा कि छात्राएं अनुशासन में रहकर शिक्षा ग्रहण करें, तभी उनकी शिक्षा का पता चलता है। शिक्षा सफलता की कुंजी है, सेवा योजना कार्यक्रमों से बच्चों को सामाजिक ज्ञान प्राप्त होता है। अध्यक्ष राजेंद्र नागर ने स्वयं सेवकों के कार्यक्रमों, नाटक नृत्य की प्रशंसा करते हुए सम्मानित किया आचार्य डॉ. अब्दुल सलीम ने आए हुए अतिथियों का सम्मान करते हुए आभार व्यक्त किया। समापन शिविर में आकांक्षा शर्मा, चंद्रराज, कमल वर्मा, सोनू कुमार का विशेष सहयोग रहा। इस मौके पर शिवानी, नीलम, मानसी, अंजलि, खुशी, लायबा, नैना, रिया, काजल, ऋतिक, अंकुर, दीपांशु, राहुल, पारखी, साईबा, विक्रांत आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment