नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। राष्ट्र संत उपाध्याय
श्री 108 गुप्ति सागर महाराज मनोज्ञ धाम से ज्ञानस्थली, माला फ्लोर मिल, दर्शन करते
हुए दिल्ली रोड से सैकड़ों भक्तों के साथ कमला नगर जैन मंदिर पहुंचें। जहां सुरेश जैन
ऋतुराज एवं सुरेंद्र जैन ने श्रीफल चढ़ाकर उपाध्याय श्री का भव्य स्वागत किया। संध्या
में गुरु भक्ति तथा गुरुवार सुबह प्रवचन कमला नगर जैन मंदिर में ही होंगे। आहार चर्या
के पश्चात उपाध्याय श्री का विहार श्री महावीर जयंती भवन शारदा रोड के लिए होगा, जहां
संध्या में गुरु भक्ति तथा अगले दिन प्रवचन होंगे। यह जानकारी मीडिया प्रवक्ता सुनील
कुमार जैन द्वारा दी गई।
No comments:
Post a Comment