Breaking

Your Ads Here

Wednesday, February 19, 2025

लेखपाल व दरोगा पर लगाया जमीन कब्जवाने का आरोप

 


भारतीय किसान यूनियन (आजाद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

शाहिद खान

नित्य संदेश, मेरठ। भारतीय किसान यूनियन (आजाद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नितिन बालियान के नेतृत्व में पबरसा गांव के किसान कलक्ट्रेट पहुंचें। चौधरी नितिन बालियान ने बताया कि पबरसा गांव के रहने वाले किसान हिमांशु की जमीन पर गांव के दबंग और अपराधिक किस्म के लोग कब्जा करना चाहते है, जिसमें उनका साथ सरधना तहसील का एक पटवारी व दौराला थाने का एक सब इंस्पेक्टर भी दे रहा है।

हिमांशु के पास उसकी जमीन के सभी वैध दस्तावेज है, जो तहसील के अभिलेखों पर दर्ज है, किंतु उसके बावजूद 18 फरवरी को हिमांशु के खेत पर दौराला थाने के सब इंस्पेक्टर संजय द्विवेदी और अनुज पटवारी पहुंचें। गांव के पारस का कब्जा करवाने का प्रयास किया। पीड़ित परिवार ने विरोध किया तो उनके साथ मारपीट कर थाने में झूठा मुकदमा लिखवाने की धमकी तक दे डाली। देर रात्रि पुलिस प्रशासन के संरक्षण में पीड़ित के खेत में खड़ी सीमेंट की चारदीवारी दबंगों ने तोड़ डाली। जिसके विरोध में पबरसा क्षेत्र के दर्जनों किसान भारतीय किसान यूनियन आजाद के नेतृत्व में कलक्ट्रेट पहुंचें और नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। अधिकारियों से वार्ता कर आरोपियों पर कारवाई की मांग का ज्ञापन सौंपा। अधिकारियों ने उचित कारवाई का आश्वासन दिया है। इस दौरान हिमांशु चौधरी, शादाब चौधरी, विराट अहलावत, नेहा चौधरी, राहुल सिंह, शालिनी मसीह, साजिद चौधरी, सचिन कुमार, आसिफ पुंडीर, पदमा जॉन्सन, कोमल कुशवाह इत्यादि लोग मौजूद रहें।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here