नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ. 11 दिसंबर को रिलीज़ हो रहे हिन्दी गीत तन्हा का अत बंदे फिल्म प्रोडक्शन ने फाइनल पोस्टर जारी किया है। अत बन्दे फिल्म प्रोडक्शन हाउस ने इस में बिल्कुल नए कलाकार लॉन्च किए हैं।
इन कलाकार की यह पहली म्यूज़िक वीडियो एल्बम है। इससे पहले वह फेसबुक वीडियो, और यूट्यूब के लिए कार्य कर चुके हैं। इस एल्बम के नए कलाकार टिंकू वैद और संस्कृति जायसवाल ने बात चित के दौरान बताया कि, इस गीत को करने में अत बंदे फिल्म प्रोडक्शन हाउस के साथ उनका बहुत अच्छा अनुभव रहा। और द लेजेंड्स आर एम एस कि डायरेक्शन में भी बहुत सपोर्ट मिला। जिसने कार्य को आसान बनाया। हर बार की तरह लाइन प्रोड्यूसर विराट सहारनपुरिया ने इस गीत में भी बहुत अच्छा लाइन प्रोडक्शन किया।जो कि इस गीत में आपको देखने के मिलेगा। अभी अत बन्दे फिल्म प्रोडक्शन हाऊस नए कलाकारों को लेकर और भी गीत जल्दी लॉन्च करेगा,जिनमें कुछ बॉलीवुड गीत भी शामिल होंगे।हाल ही में बॉलीवुड सिंगर जावेद अली का हिंदी गीत इश्क कि स्याही रिलीज किया था। जिसने मेरठ शहर को और वहां के कलाकारों को प्रभावित किया।
No comments:
Post a Comment