Breaking

Your Ads Here

Thursday, December 5, 2024

अस्पताल में धड़ाम से गिरी लिफ्ट, गर्भवती महिला की दर्दनाक मौत



नित्य संदेश एजेंसी 
मेरठ. हापुड़ चुंगी स्थित कैपिटल हॉस्पिटल में बृहस्पतिवार को बड़ा हादसा हो गया. बताया जाता है कि लिफ्ट का पट्टा अचानक से टूट गया और लिफ्ट धड़ाम से नीचे आ गिरी. खबरों के मुताबिक, गर्भवती युवती की गर्दन इसमें फंस गई और उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. लिफ्ट चार लोग सवार थे. हादसे में डॉक्टर भी घायल हुए हैं. 

खबरों के मुताबिक, गुरुवार शाम 5.50 बजे के करीब लिफ्ट एक्सीडेंट हुआ. बताया जाता है कि प्रेग्नेंट महिला को लिफ्ट के जरिये नीचे लाया जा रहा था. उसके साथ अन्य मरीज और तीमारदार थे. तभी ग्राउंड फ्लोर पर पहुंचने के पहले ही उसका पट्टा टूट गया. कुछ सेकेंड में ही लिफ्ट धड़ाम से नीचे आ गिरी. बताया जाता है कि गर्भवती महिला की गर्दन लिफ्ट में बुरी तरह फंस गई और उसने वहीं दम तोड़ दिया. जबकि तीनों अन्य लोगों को भी जख्म आए. हादसे की जानकारी मिलते ही मृतका के परिजन लिफ्ट के पास पहुंचकर उसे खोलने का प्रयास करने लगे. उनके तुरंत बाद ही मौके पर अस्पताल की टेक्निकल टीम भी आ गई. लेकिन गर्भवती मृतका की जान नहीं बचाई जा सकी. जानकारी के अनुसार हादसे से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल के अंदर तोड़-फोड़ भी की है. 

गर्भवती महिला की मृत्यु की खबर सुनते ही अस्पताल का स्टाफ संचालकल के साथ फरार हो गया. हादसे के बाद गुस्साए तीमारदारों ने तोड़फोड़ करते हुए मशीनें इधर-उधर फेंकी. तोड़फोड़ को देखते हुए अस्पताल के गार्ड भी घटनास्थल से रफूचक्कर हो गए. हालात बिगड़ते देख बाकी मरीजों के साथ आए उनके परिजन सभी को अपने साथ लेकर भागते हुए नजर आए. 

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मृतका के परिजनों को शांत करवाया. जिसके बाद जाकर हंगामा कर रहे लोग शांत हुए. 

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here