नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। क्लब-60 तथा भारत विकास ग्रुप ने गुरुवार को टैगोर पार्क में स्वच्छता महोत्सव का आयोजन किया।कलब-60 के संस्थापक महेश रस्तोगी ने बताया कि स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता के तहत हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व मेयर हरिकान्त आहलुवालिया ने मेरठ को स्वच्छ सुंदर बनाने में सामूहिक योगदान की अपील की। विशिष्ट अतिथि व नगरायुक्त सौरभ गंगवार ने स्वच्छ सर्वेक्षण में नगर निगम के प्रयासों की चर्चा करते हुए सभी से सहयोग देने का आह्वान किया। प्रदेश के ऊर्जा राज्य मन्त्री डा.सोमेन्द्र तोमर ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में क्लब-60 द्वारा स्वच्छता अभियान में किए जा रहे योगदान की सराहना करते हुए उसे अग्रणी व अनुकरणीय मिसाल बताया।
विद्या मन्दिर के छात्र छात्राओं ने स्वच्छता पर पोस्टर व रंगोली प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। आशी गुप्ता रंगोली में और वंशिका पोस्टर में प्रथम रही। सभी को प्रशस्तिपत्र सहित 5 सफाई मित्रों को सम्मानित किया गया।अन्त में सबको स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। संचालन हरि विश्नोई ने किया।
इस अवसर पर अपर नगरायुक्त प्रमोद कुमार, पार्षद सतपाल सिंह,बी बी शर्मा,राजीव सक्सेना,आर एम स्वामी, सुनील अग्रवाल,मनोज त्यागी,राजेश अरोडा, हरि मोहन मित्तल,जे के सूर्या और विकास सुपरवाइजर आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment