नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ. शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गूंज सेवा समिति के सौजन्य से आई. क्यू. ए. सी. एवं मिशन शक्ति 5.0 के तत्वावधान में क्रांति रेंजर्स टीम के द्वारा नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. डॉ. अंजू सिंह एवं गूंज सेवा समिति के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा के द्वारा किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में कंप्यूटर एवं मोबाइल के आधिकाधिक प्रयोग करने से आंखों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है, अतः हमें आंखों की जांच के साथ-साथ अपने स्क्रीन टाइम को भी आवश्यकता के हिसाब से व्यवस्थित करना होगा। नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर शिवा, देव ऑप्टिकल्स के निर्देशन में छात्राओं एवं प्राध्यापकों का नेत्र परीक्षण कर उन्हें आंखों की देखभाल हेतु आवश्यक जानकारी प्रदान की गई।
नेत्र परीक्षण में देव ऑप्टिकल्स से शिवम गुप्ता एवं अंकित गुप्ता ने सहयोग प्रदान किया। शिविर में छात्राओं के परिवार जनों ने भी नेत्र परीक्षण कराकर शिविर का लाभ लिया। रेंजर्स प्रभारी प्रोफेसर अनुजा गर्ग ने प्राचार्य प्रोo डॉक्टर अंजु सिंह एवं गूंज सेवा समिति के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, आनंद जैन को शिविर आयोजन एवं निर्देशन हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यक्रम का आयोजन प्रोफेसर अनुजा गर्ग, रेंजर प्रभारी के द्वारा किया गया।
शिविर आयोजन में रेंजर समिति के सदस्य प्रोफेसर मोनिका चौधरी एवं प्रोफेसर गीता चौधरी का सराहनीय सहयोग रहा। शिविर में मिशन शक्ति प्रभारी प्रोफेसर लता कुमार, प्रोफेसर मंजू रानी, डॉ. सत्यपाल सिंह राणा डॉक्टर भारती शर्मा, डॉक्टर नितिन कुमार, डॉ शरद पवार इत्यादि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment