ताबिश फरीद
नित्य संदेश, मेरठ. आज इस्माइल गर्ल्स नेशनल इंटर कालेज मे हिंदी दिवस की प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण के कार्य क्रम का आयोजन किया गया, जिसमे लेखन और निबंध प्रतियोगिता मे प्रथम द्वित्या, तृतीया तथा सांत्वना पुरस्कार छात्राओं मे वितरित किये गये.
इस अवसर पर प्रधानाचार्या दवारा हिंदी भाषा का महत्व और हमारे जीवन मे हिंदी की उपयोगिता के बारे मे बताया गया। प्रधानाचार्या तबस्सुम बेगम ने हिंदी के महत्व के बारे में बताया कि हिंदी न केवल भारत की पहचान है, बल्कि हमारे जीवन मूल्यों, संस्कृति एवं संस्कारों की सच्ची परिचायक भी है। कार्यक्रम का संचालन नग़्मा इलायस् ने किया. इस कार्यक्रम मे शाहना ने सहयोग किया ।
No comments:
Post a Comment