Breaking

Your Ads Here

Wednesday, December 4, 2024

किसानों में उबाल, थानों का किया घेराव



नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ. संयुक्त किसान मोर्चे की पंचायत नोएडा हो रही हैं, भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय प्रवक्ता चो. राकेश टिकैत  को अलीगढ़ जिले टप्पल थाने में रोक लिया, ताकि पंचायत में ना पहुंच सके। मेरठ से टप्पल थाने में पहुंचे पदाधिकारी व कार्यकर्ता थाने में चल रहे धरने में सम्मिलित हुए।

भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत को नोएडा किसान आंदोलन मे पहुँचने से रोकते हुए अलीगढ टप्पल के थाने मे रोकने पर पूरी यूनियन मेरठ आया उबाल, उत्तर प्रदेश के सभी थानों का हुआ घेराव। भाकियू मुख्यालय के आह्वान पर मेरठ जिले के अंतर्गत आने वाले थाना मवाना, थाना जानी, थाना परतापुर, थाना दौराला, थाना बहसूमा, थाना फलावदा, थाना सरूरपुर, थाना बहसूमा, थाना हस्तिनापुर, थाना रोहटा, थाना किला परीक्षित गढ, थाना कंकरखेड़ा, थाना इंचौली, थाना सरधना आदि पर भारतीय किसान यूनियन मेरठ के हजारों कार्यकर्ताओ ने दिया धरना।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here