बैठक में मंत्री ने एमडीए उपाध्यक्ष अभिषेक पाण्डेय को अवैध कालोनियों पर कार्रवाई के निर्देश
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ. मेरठ के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने बुधवार को मेरठ के विकास भवन में प्रशासनिक अधिकारियों और जनपद जनप्रतिनिधियों के साथ जिले की कानून व्यवस्था और विकास की समीक्षा बैठक ली।
समीक्षा के दौरान मंत्री ने कहा विपक्ष का कार्य जनता के मुद्दे उठाना है यह बात उन्होंने सपा विधायक अतुल प्रधान द्वारा अवैध कालोनियों को लेकर एमडीए शिकायतो के बाद कार्रवाई न होने की बात रखी इस पर प्रभारी मंत्री ने कहा गुप्त रूप से उन्हें भी जानकारी मिल रही है इस पर उन्होंने एमडीए उपाध्यक्ष अभिषेक पाण्डेय को अवैध कालोनियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके अलावा जाम से निपटने के लिए प्रभारी मंत्री से मेरठ में रिंग रोड बनाए जाने की मांग रखी । विकास को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए की नगर व ग्रामीण मेरठ का कोई गांव सड़क से अछूता नहीं रहे।
तत्पश्चात पत्रकारवार्ता में मेरठ का चौमुखी विकास हो प्रभारी मंत्री होने के नाते मेरी विशेष जिम्मेदारी है सड़कें चौकबंद रहे कोई भी ग्रामीण मेरठ जिले में सड़क सुरक्षा शिक्षा स्वच्छ पेयजल सिंचाई विद्युत आस्था संस्था संस्कृति संरक्षित व सुरक्षित रखना यह हमारी विशेष जिम्मेदारी है उन्होंने कहा आज समीक्षा बैठक में विकास की चर्चा भी की गई सभी जनप्रतिनिधियों ने खुलकर अपने विचार रखें । एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि संभल हिंसा का पाकिस्तानी कनेक्शन मिल रहा है। इसमें किन लोगों का हाथ है ये आप लोग भी समझ रहे होंगे। संभल की घटना बहुत निंदनीय है और वो जानबूझकर कराई गई है। इस पर सरकार इतनी संवेदनशील है कि एक न्यायिक आयोग का गठन किया गया है। वो आयोग अपना काम कर रहा है।
No comments:
Post a Comment