Breaking

Your Ads Here

Tuesday, December 3, 2024

दिल्ली के नेब सराय में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के नेब सराय इलाके से एक खौफनाक घटना समाने आई है. बताया जा रहा है कि नेब सराय इलाके में एक ही परिवार के तीन लोगों की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है. जिन लोगों की हत्या की गई है उनमें मां-बाप समेत बेटी शामिल हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है. अभी तक ये साफ नहीं है कि आखिर हत्या किस वजह से की गई है. पुलिस ने मृतकों की पहचान 53 वर्षीय राजेश, 47 वर्षीय कोमल और 23 वर्षीय कविता के रूप में की है. इस परिवार में कुल चार सदस्य थे. पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. 

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि जिस समय राजेश, कोमल और कविता की चाकू से गोदकर हत्या की गई, उस दौरान राजेश का बेटा घर से बाहर था. राजेश से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि वह वॉक करने के लिए गया हुआ था. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है और ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस घटना के पीछे कौन शामिल हैं. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ भी कर रही है. 

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here