Breaking

Your Ads Here

Thursday, December 5, 2024

विटामिन ए की खुराक बच्चों को पिलाने के साथ आरंभ हुआ विटामिन सम्पूरण कार्यक्रम



यूपीएचसी केन्द्र पर पूर्व विधायक ने बच्चों को पिलाई दवा 

नित्य संदेश ब्यूरो 
 मेरठ। विटामिन ए सम्पूरण कार्यक्रम माह दिसम्बर 2024 का शुभारम्भ गुरूवार को नगरीय प्रा.स्वा. केन्द्र, पुलिस लाइन, पर 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन-ए की खुराक से पिला कर पूर्व विधायक (किठौर) सतवीर त्यागी एवं डा० प्रवीण कुमार गौतम, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी द्वारा किया गया।

 पूर्व विधायक ने फीता काट कर एवं बच्चे को विटामिन ए खुराक पिलाकर विटामिन सम्पूरक र्कार्यक्रम का आगाज किया। पूर्व विधायक ने लोगों ने अपील की टीकाकरण सत्र में अपने बच्चाों को विटामिन ए की खुराक आवश्य पिलाए। इससे कई बीमारियों से बच्चों को छूटकारा मिलेगा। 
 मुख्य चिकित्सा अधिकारी मेरठ ने 9 माह से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों के माता-पिता से अनुरोध किया है कि वह अपने बच्चे को निकटतम टीकाकरण सत्र पर लाकर विटामिन-ए की खुराक अवश्य पिलाये, जिससे बच्चों को विटामिन ए की कमी से होने वाली बीमारी जैसे रतौंधी, डायरिया, मीजिल्स से बचाते हुये बाल मृत्यु दर को कम किया जा सके ।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा प्रवीण गौतम ने बताया माह दिसम्बर 24-जनवरी 2025 अभियान के दौरान जनपद मेरठ में कुल 4185 टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया जायेगा। जिसमें लक्षित 9 माह से 5 वर्ष के 459246 बच्चों को विटामिन-ए की खुराक से आच्छादित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान में विटामिन ए पिलाने के अतिरिक्त ऑगनबाड़ी द्वारा बच्चों का वजन लिया जायेगा तथा गंभीर कम वजन के बच्चों को इलाज के लिये सन्दर्भित किया जायेगा, माताओं को स्तनपान, कीड़ों से बचाव की दवा, ओ.आर.एस तथा आयोडीन नमक के प्रयोग के महत्व के बारे में भी बताया जायेगा। 
अभियान के उद्घाटन के दौरान, डा. रजत कुमार, उपजिला प्रतिरक्षण अधिकरी मेरठ एवं डा. अंकुर त्यागी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, पुलिस लाइन एवं पार्टनर्स आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here