नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ. शोभित विश्वविद्यालय में मंगलवार को 70 यूपी बटालियन एनसीसी के तत्वाधान में संविधान दिवस पर एक संगोष्ठी का आयोजन "संविधान दिवस का इतिहास" पर किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर विनोद कुमार त्यागी, विशिष्ट अतिथि विधि विभाग के डायरेक्टर प्रमोद कुमार गोयल रहे।
अन्य वक्ताओं में विधि विभाग के प्रोफेसर लेफ्टिनेंट डॉक्टर कुलदीप कुमार, डा. ऋषि यादव, डा. सीमा मोदी, पवन कुमार सक्सेना, डा. पल्लवी जैन आदि रहे। इसी कार्यक्रम की कड़ी में दोपहर को एक अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र के द्वारा की गई एवं मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश मेरठ रजत सिंह जैन, विशिष्ट अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव उदयवीर सिंह, अपर जिला जज मेरठ मिस कशिश अग्रवाल, अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन प्रवीण अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन (फास्ट ट्रैक कोर्ट) रहे.
No comments:
Post a Comment