Breaking

Your Ads Here

Tuesday, November 26, 2024

दिल्ली आंदोलन की वर्षगांठ पर किसानों ने किया प्रदर्शन


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ. भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं और किसानों ने जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में दिल्ली आंदोलन की वर्षगांठ पर किया, जोरदार प्रदर्शन करते हुए कमिश्नरी पार्क मेरठ कालेज पर एकत्रित होकर हाथों में गन्ने ओर संगठन के झंडे लेकर नारेबाजी करते हुए भारी भीड़ के साथ पैदल मार्च करकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे.  

इस दौरान काफी संख्या में किसान पैदल मार्च में शामिल ओर भारी पुलिस बल और पीएसी भी किसानों के आगे आगे चलती रही। इस दौरान किसानों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जोरदार नारेबाजी की. जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने किसानों को समझबूझकर पल्ला दरी बिछाकर जिलाधिकारी कार्यालय के ठीक सामने पंचायत शुरू की. पंचायत की अध्यक्षता चौधरी इंद्रपाल मलिक और संचालन हर्ष चहल ने किया. इस दौरान पंचायत धरने की शुरुआत हुई और जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने पंचायत को संबोधित करते हुए किसानों की समस्या से अवगत कराते हुए बताया कि गन्ना मूल्य, गन्ना भुगतान, सिंचाई और बिजली विभाग की हमारी मुख्य समस्या हे. इस दौरान एडीएम सिटी बृजेश सिंह किसानों के बीच पहुंच गए. किसानों ने उन्हें बीच बैठा लिया और जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने जिला गन्ना अधिकारी, सिंचाई विभाग के एक्सन, तीनो तहसील के तहसीलदार , कृषि अधिकारी, किनोनी ओर मोहद्दीनपुर के जीएम, ओर अन्य अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग की ओर बुजुर्ग मेजर सुरेंद्र चिंदौड़ी से राष्ट्रपति के नाम का ओर जिला स्तरीय ज्ञापन भी इस आशय से सौंप दिया. कुछ समय पश्चात एसीएम सदर किसानों के बीच पहुंची और वार्ता कमेटी को वार्ता हेतु जिलाधिकारी कक्ष आने का निमंत्रण दिया. 

जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के साथ तहसील अध्यक्ष सदर मोनू, मवाना सत्येंद्र, सरधना देशपाल, नरेश मवाना, मेजर चिंदोड़ी, हरपाल सिंह , वीरपाल घोपला, सरदार जज सिंह, अनूप यादव, मदनपाल यादव, बिट्टू आदि मीटिंग में पहुंचे. परन्तु सिंचाई विभाग के एक्सन ओर बिजली विभाग के सर्किल अधिकारी के न होने से जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी नाराज होकर बाहर आ गए. उसके बाद बीस मिनट बाद अधिकारी पूरे होने के बाद दोबारा कमेटी गई और अपनी मांगों का समाधान की मांग की. जिसपर किनोनी ने आज जनपद मेरठ का पूरा भुगतान आज करने की घोषणा की , मोहदीनपुर मिल ने तीन दिन में पूरी क्षमता के साथ चलाने की घोषणा की, सिंचाई विभाग, बिजली विभाग, ओर गन्ना विभाग ने तीन तारीख तक हर समस्या का लिखित समाधान देने का आश्वाशन दिया जिसमें सट्टे ठीक होना, जर्जर तार , रजवाहे चलना , डीएपी आदि की समस्या का समाधान का वायदा किया जिसके उपरांत एडीएम सिटी एवम अन्य अधिकारियों ने धरने में आकर इन सभी समस्याओं का तीन तारीख तक समाधान एवं तत्काल वाली समस्या के समाधान की घोषणा की जिसने विशेष किनॉनी का भुगतान ओर बिजली बिल सही होना , रजवाहा चलना रहा.

धरना स्थल पर जिला गन्ना अधिकारी ओर सिंचाई विभाग के एक्सन के साथ किसानों की तीखी नोंकझोंक हो गई, जिसपर जिला गन्ना अधिकारी द्वारा उचित समाधान पर न बताएं जाने पर किसानों ने उन्हें धरना स्थल पर बैठा लिया और उसके उपरांत एक घंटा बाद जिला गन्ना अधिकारी ने ऊपर किसी से बात करके समाधान तीन तारीख तक करने का आश्वाशन दिया । इस दौरान जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी, हर्ष, इंद्रपाल मलिक, अनूप यादव, देशपाल, मोनू, सत्येंद्र , बबलू, हरेंद्र गुर्जर , प्रिंस , परवीन, बिट्टू, सुरेंद्र, हरपाल, ओंबीर, रविन्द्र , सरदार जज सिंह , गुरप्रीत सिंह, राहुल, मोहित, इकराम , मदनपाल, रविन्द्र आदि मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here