Breaking

Your Ads Here

Tuesday, November 19, 2024

रूद्रा कॉलेज ऑफ फाइन आटर्स में चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

 


प्रथम श्रेणी में महक और द्वितीय श्रेणी में खुशबू ने प्राप्त किया प्रथम स्थान

नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। शास्त्रीनगर स्थित रूद्रा कॉलेज ऑफ फाइन आटर्स एंड मास मीडिया संस्थान में मंगलवार को चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कई विद्यालय व कॉलेज के 85 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की विभागाध्यक्ष डा. अलका तिवारी और श्री मल्लू सिंह आर्य कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य डा. नीरा तोमर ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

बचपनविषय पर आयोजित हुई चित्रकला प्रतियोगिता को 2 श्रेणी में विभाजित किया गया, जिसमें कक्षा 9 से 12वीं तक प्रथम श्रेणी और स्नातक स्तर को द्वितीय श्रेणी रही। प्रथम श्रेणी में प्रथम स्थान जीआईसी की महक ने प्राप्त किया जिसे 2100 का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, द्वितीय स्थान मल्लू सिंह कन्या इंटर कॉलेज की सौम्या ने प्राप्त किया जिसे 1100 का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया और तृतीय स्थान आईजीएन की मलिका ने प्राप्त किया जिसे 501 का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया और सांत्वना पुरस्कार मल्लू सिंह स्कूल की कॉजल और बालेराम स्कूल की प्रेरणा को मिला।

वहीं दूसरी श्रेणी स्नातक में प्रथम स्थान रूद्रा कॉलेज की खुशबू ने प्राप्त किया जिसे 2100 का नगद पुरस्कार सेकंड देकर सम्मानित किया गया, द्वितीय स्थान रुद्रा कॉलेज की शिवम ने प्राप्त किया जिसे 1100 का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया और तृतीय स्थान मेरठ कॉलेज की पूजा सतिया ने प्राप्त किया जिसे 501 का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया और सांत्वना पुरस्कार मेरठ कॉलेज की सुहानी सक्सेना और विनायक विद्यापीठ की सलोनी सैनी को मिला।

संस्थान की मुखिया सारिका गौतम ने सभी का धन्यवाद किया और कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों में हौंसले को पंख लगाए जा सकते है। मंच का संचालन मीडिया विभाग की प्रवक्ता अमिषा पटेल ने किया। इस कार्यक्रम में चित्रकला विभाग से डॉ शिप्रा शर्मा और प्रीति शर्मा का भी पूर्ण सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here