Breaking

Your Ads Here

Tuesday, November 19, 2024

अत बन्दे फिल्म प्रोडक्शन हाउस 21 को करेगा अपना पंजाबी गीत ब्राउन कुड़ी बॉलीवुड हंगामा और ऑफिशियल यूट्यूब चैनल रिलीज

   


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। 21 नवंबर को अत बन्दे फिल्म प्रोडक्शन हाउस अपना पंजाबी गीत ब्राउन कुड़ी बॉलीवुड हंगामा और अत बन्दे फिल्म प्रोडक्शन के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल रिलीज करेगा। इस गीत के मुख्य कलाकार अभिनेता बंटी यादव और अनुष्का रहे। जिन्होंने इस गीत में अपनी मुख्य भूमिका निभाई है। यह गीत अक्टूबर में उत्तराखंड में शूट किया गया था।

इस गीत का निर्देशन द लेजेंड्स आरएमएस ने किया है। प्री प्रोडक्शन व पोस्ट प्रोडक्शन अत बन्दे फिल्म प्रोडक्शन द्वारा किया गया है। इस गीत के कोरियोग्राफर टिंकू वैद व गुरमीत दीवान ने किया और लाइन प्रोडक्शन विराट सहारनपुरिया ने किया, असिस्टेंट डायरेक्शन शैलेश सेम ने किया व टीम मैनेजमेंट प्रिंस चौधरी ने किया। यह गीत अन्य और भी गूगल एप्लीकेशंस पर भी देखने को मिलेगा जैसे एमआईं, एलईडी टीवी, टीसीएल, टाटा प्ले, वन प्लस टीवी, एयरटेल डिजिटल टीवी, हंगामा गोल्ड व फायर टीवी सटीक इत्यादि पर भी देखने को मिलेगा। जल्द ही एक और हिंदी गीत रिलीज़ किया जाएगा। जिसकी शूटिंग कंप्लीट की जा चुकी है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here