नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। महाविद्यालय
में प्राचार्य प्रो. (डॉ.) अंजू सिंह के निर्देशन व कार्यक्रम अधिकारी प्रो.
स्वर्णलता कदम एवं डॉ. पूनम भंडारी के सौजन्य में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के
तत्वावधान में कौमी एकता सप्ताह के द्वितीय दिवस में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
के साथ ही एक अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया।
अतिथि व्याख्यान हेतु
नेहरू युवा केंद्र की ओर से प्रिंस कुमार महाविद्यालय में उपस्थित रहे, उनके व्याख्यान का शीर्षक रहा, "भारत निर्माण में
प्रशिक्षित युवाओं की भूमिका"। निबंध प्रतियोगिता का शीर्षक राष्ट्र निर्माण
में युवाओं की भूमिका रहा। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में प्राचार्य ने समस्त
छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी राष्ट्र की प्रगति में वहां के जनमानस का सबसे अधिक योगदान रहता
है, विशेष कर युवा एक राष्ट्र का सबसे कीमती व बहुमूल्य
संसाधन रहता है, जो कि उस राष्ट्र की दशा और दिशा को
निर्देशित करता है, अतः
राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका अति महत्वपूर्ण होती है। प्रतियोगिता में
प्रथम स्थान समरीन, द्वितीय
स्थान यशिका, तृतीय
स्थान आरजू को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में अंजली, राधिका, टीना, सानिया के साथ ही अन्य लगभग 64 छात्राओं ने उपस्थिति रही। निर्णायक की भूमिका में
डॉ. पारूल, डॉ.
शालिनी वर्मा व डॉ. नेहा रहे। समिति के अन्य सदस्यों की भूमिका सराहनीय रही।

No comments:
Post a Comment