Breaking

Your Ads Here

Tuesday, November 19, 2024

वीरांगना शिरोमणि रानी लक्ष्मीबाई का हर्षोल्लास से मनाया गया जन्मदिन



अंकित जैन 
नित्य संदेश, मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय पर्व आयोजन समिति के प्रदेश अध्यक्ष इं० एच० एन० सिंह, (मुख्य अभियन्ता शारदा, बरेली, सिंचाई विभाग, उत्तर प्रदेश) के निर्देशानुसार राष्ट्रीय पर्व आयोजन समिति, उ० प्र० एवं मैजिक डांस एकेडेमी द्वारा राष्ट्रीय पर्व आयोजन समिति के प्रदेश सचिव  वी एस वर्मा, (प्रधानाचार्य जे वी पब्लिक स्कूल, मुज़फ्फरनगर) के सानिध्य में गांधी कालोनी स्थित मैजिक डांस एकेडमी पर देशभक्ति से ओतप्रोत वीर रस की संगीतमय प्रस्तुतियों के माध्यम से कोरियोग्राफर मोहन अरोरा के मुख्य संयोजन व इन्जीनियर्स क्लब के सचिव इं० बसन्त कुमार गोयल के संचालन में भारत-माता की वीर बेटी रानी लक्ष्मीबाई की जयन्ती मनाते हुए उन्हें श्रद्धापूर्वक याद किया गया ।

मुख्य वक्ता प्रधानाचार्य वी एस वर्मा ने कहा कि असाधारण पराक्रम से गौरवान्वित करने वाली रानी लक्ष्मीबाई ने देश की मातृशक्ति में सदियों सदियों के लिए वीरता एवं बहादुरी का मार्ग प्रशस्त किया। मैजिक डांस एकेडमी की अध्यक्षा अंजू अरोरा, वरिष्ठ पत्रकार राकेश अरोरा, छायाकार मनीष चावला व मुनीष अरोरा के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में अराध्या, आरना, यशस्वी, सरन्या, कायरा, मेताक्षी आदि ने प्रस्तुति दी ।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here