Breaking

Your Ads Here

Tuesday, November 19, 2024

केनरा बैंक का स्थापना दिवस: मेरठ ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में हुआ भव्य आयोजन



माधुरी शर्मा
नित्य संदेश, मेरठ। आज केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में केनरा बैंक का स्थापना दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और गरिमा के साथ मनाया गया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर संस्थान के प्रशिक्षुओं, निदेशक,और ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर्स ने एकजुट होकर इस विशेष दिन को उत्साहपूर्वक मनाया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुआ। निदेशक ने अपने उद्बोधन में केनरा बैंक के गौरवशाली इतिहास और इसके ग्रामीण विकास में योगदान की चर्चा की। उन्होंने बताया कि केनरा बैंक केवल एक वित्तीय संस्थान नहीं है, बल्कि यह ग्रामीण क्षेत्रों के विकास और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए समर्पित एक मिशन है। ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए की गई है। कार्यक्रम के दौरान संस्थान की विभिन्न उपलब्धियों का भी उल्लेख किया गया। ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर ने बताया कि संस्थान ने अब तक सैकड़ों लोगों को प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार के लिए सक्षम बनाया है। 

केनरा बैंक का स्थापना दिवस न केवल एक उत्सव था, बल्कि यह एक ऐसा मंच भी था, जिसने प्रशिक्षुओं को अपनी क्षमताओं को पहचानने और आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here