Breaking

Your Ads Here

Thursday, December 4, 2025

रुद्रा इंटरनेशनल स्कूल में तीन दिवसीय खेलोत्सव का भव्य शुभारंभ



प्रखर शर्मा
नित्य संदेश, मवाना। मवाना खुर्द स्थित रुद्रा इंटरनेशनल स्कूल में 04 दिसंबर 2025 को तीन दिवसीय खेलोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रीजनल स्पोर्ट्स ऑफिसर जितेंद्र यादव, विशिष्ट अतिथि कोच गौरव त्यागी, चेयरमैन अखिल कौशिक, ब्लॉक प्रमुख डॉ योगेश प्रधान एवं नितिन पोसवाल सहित कई गणमान्य लोगों ने श्वेत कबूतर और गुब्बारे उड़ा कर प्रतियोगिता की शुरुआत की।

खेलोत्सव में विद्यालय के सभी कक्षाओं के छात्र-छात्राएं दौड़, गोला फेंक, लंबी कूद, स्टैंडिंग ब्रॉड जंप, बैलून बर्स्टिंग रेस, ऑब्जेक्ट कलेक्टिंग रेस समेत अनेक खेलों में हिस्सा लेंगे। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं मैडल प्रदान किए जाएंगे। मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए खेलों के महत्व पर विशेष प्रकाश डाला और कहा कि रुद्रा इंटरनेशनल स्कूल द्वारा ग्रामीण प्रतिभाओं का विकास करना सराहनीय प्रयास है।प्रधानाचार्या डॉ शिवानी सिंह ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की सफलता में योगदान देने वाले प्रशिक्षकों और संयोजकों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम का सुचारू संचालन हिमांशु पूनिया और निधि त्यागी ने किया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here