Breaking

Your Ads Here

Monday, November 4, 2024

अपर जिलाधिकारी नगर की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ कलक्ट्रेट कार्यालय में अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला सडक सुरक्षा समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में सड़क सुरक्षा के संबंध में संबंधित विभागों की कार्य योजना पर विचार विमर्श किया गया।

परिवहन एवं पुलिस विभाग द्वारा दुर्घटनाओं को रोकने के लिए समेकित रूप से की गयी कार्यवाही पर विचार किया गया। बैठक में संबंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि 29 अनऑथोराइज्ड कट बंद करा दिये गये है। अपर जिलाधिकारी नगर ने निर्देशित करते हुये कहा कि जो नये कट बन गये है, उनको बंद कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाये। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी द्वारा बताया गया कि हिट एंड रन एवं गोल्डन ऑवर से संबंधित समस्त अस्पतालो को दिशा-निर्देश निर्गत कर दिये गये है। बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर द्वारा मार्गवार सड़क दुर्घटना, विभिन्न अपराधों के विरूद्ध किये गये चालान, लाईसेंस निलंबन की कार्यवाही एवं सडक सुरक्षा हेतु जागरूकता संबंधी कार्यवाही आदि की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here