Breaking

Your Ads Here

Monday, November 4, 2024

09 नवंबर को होगा भारतीय शास्त्रीय गायन, वादन व नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। उप्र संगीत नाटक अकादमी लखनऊ, संस्कृति विभाग मंत्रालय के तत्वावधान में उप्र संगीत नाटक अकादमी की स्वर्णिम जयंती पर भारतीय शास्त्रीय गायन, वादन व नृत्य के प्रतिभाशाली प्रतिभागियों की खोज पुनः आरंभ हो चुकी हैं। इसका आयोजन उप्र के 18 संभागों पर आयोजित होगा, इन्ही संभागों में से एक मेरठ संभाग व निकटतम क्षेत्रों के युवा वर्ग के शास्त्रीय गायन, वादन व नृत्य प्रतियोगिता का उत्तरदायित्व स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के परफॉर्मिंग आर्ट्स विभाग को दिया गया है।

इस प्रतियोगिता का भव्य आयोजन स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के परफॉर्मिंग आर्ट्स विभाग द्वारा 0910 नवम्बर को किया जाएगा। जिसका पोस्टर लाँच किया गया, इस पोस्टर का लोकापर्ण ललित कला संकाय के संकाय प्रमुख प्रो. डॉ. पिन्टू मिश्रा, मंच कला विभाग की विभागाध्यक्षा प्रो. डॉ. भावना ग्रोवर, विभाग के अन्य सदस्य डॉ. इन्द्रेश मिश्रा, निशि चौहान, स्वेता सिंह व अक्षय शर्मा द्वारा किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन 910 नवंबर को मेरठ संभाग व निकटतम क्षेत्रों के युवाओं के लिए आयोजित किया जागा, जिसमें शास्त्रीय संगीत से जुड़े छात्र - छात्रों, जिनकी आयु 20 से 25 वर्ष हैं वह इस प्रतियोगिता में अपना आवेदन कर सकते हैं।

मीडिया प्रवक्ता ने बताया, आवेदन के लिए व अन्य किसी भी जानकारी के लिए दिये गये सुत्रधार 8126654539, 9720200251 पर सम्पर्क कर सकते हैं। आयोजित प्रतियोगिता के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ. जीके थपलियाल एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने अग्रिम बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here