Breaking

Your Ads Here

Wednesday, November 27, 2024

नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन श्रीराम सरस्वती शिशु मंदिर में किया गया


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ. रोटरी क्लब मेरठ शिवम के सहयोग से सर्वोदय हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा की टीम द्वारा एक नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन श्रीराम सरस्वती शिशु मंदिर निकट रामलीला ग्राउंड के परिसर में किया गया। जिसमें 170 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई, जिसमें ब्लड प्रेशर, ई०सी०जी, ब्लड शुगर, बोन डेंसिटोमेट्री आदि जांच की गई। 

इस अवसर पर सर्वोदय हॉस्पिटल से आए वरिष्ठ डॉक्टर डाॅ० ऋतुराज, ऑर्थोपेडिक्स एवं डॉ० शादाब हसन, फिजिशियन ने लोगों की हड्डी एवं सामान्य स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का को हल करने का प्रयास किया। रोटरी क्लब मेरठ शिवम के अध्यक्ष रो० सौरभ अरोड़ा ने बताया कि इस शिवर को लगाने का उद्देश्य लोगों में अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने का था और भविष्य में भी इस प्रकार के शिविरों का आयोजन किया जाता रहेगा।

शिविर पश्चात सर्वोदय हॉस्पिटल से आए डॉक्टर्स व उनकी टीम को क्लब द्वारा एक पौधा देकर ग्रीन रूटर  बनाया गया और वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार, रोटरी क्लब मेरठ शिवम की सचिव रो० वर्षा जैन, प्रतीक जैन अमित अग्रवाल, तनु अग्रवाल, योगिता, संचित सिंघल, अभिनव अग्रवाल आदि का सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here