नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ. IMA मेरठ ब्रांच के पूर्व सचिव 2023-24 डॉक्टर तरुण गोयल को IMA नेशनल प्रेसिडेंट्स अप्रीशीऐशन अवार्ड के तहत ‘बेस्ट सेक्रेटरी ऑफ़ ए लोकल ब्रांच of India’ के रूप में चुना गया है।
आईएमए मेरठ ब्रांच के सचिव डॉ. सुमित उपाध्याय ने बताया, राष्ट्रीय स्तर पर सर्वोत्तम सचिव का पुरस्कार मेरठ आईएमए के लिए अत्यंत गौरव का विषय है। यह पुरुस्कार उनके इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के प्रति असाधारण योगदान और समर्पण का प्रतीक है। पुरस्कार वितरण समारोह IMA नेशनल कांफ्रें
स (उत्सव 2024) के दौरान 27 दिसंबर 2024 को शाम 4 बजे से Hitex Exhibition Centre हैदराबाद तेलंगाना में आयोजित होगा।
No comments:
Post a Comment