मेरठ. मोहल्ला छोटा बेगम बाग पर धर्मप्रेमियों द्वारा माता दुर्गा देवी की चौकी पूजा पाठ भजन गायन आदि का भव्य एवं विशाल धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, साथ ही माता की चौकी में विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें आयोजकों के घर, परिवार सहित समस्त बेगमबाग निवासीगण क्षेत्रवासी मोहल्लेवासियों मौजूद रहे।
माता की चौकी का शुभारंभ भगवान गणेश जी की पूजा वंदना कर शुरू किया गया, साथ ही माता दुर्गा देवी का गुणगान करते हुए भजन गायन संकीर्तन सहित पूजा पाठ किया गया। माता की चौकी में भरी संख्या में माताओं बहनों मात्र शक्ति ने उपस्थित होकर भजन गाए एवं पूजा अर्चना की।। सभी ईश्वर एवं धर्म प्रेमियों द्वारा माता की चौकी में माता के भजन गाकर, पूजा पाठ, भजन कीर्तन, धार्मिक भजन गाकर भारी संख्या में उपस्थित होकर धर्मलाभ लिया।
No comments:
Post a Comment