रवि गौतम
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। नगर के डीएम पब्लिक स्कूल में चल रहे वार्षिक खेल प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं के अवकाश होने के कारण, शिक्षक, शिक्षिकाओं के बीच रस्सा खींच प्रतियोगिता एवं शिक्षिकाओं में कुर्सी
दौड़ प्रतियोगिता हुई, रस्सा
खींच प्रतियोगिता में शिक्षिकाओं ने जीत हासिल की। वहीं कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता
में जूनियर विंग की शिक्षिका रूपा चौधरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर स्कूल डायरेक्टर
रविन्द्र चौधरी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों का विकास होता है तथा आगे
बढ़ाने की प्रेरणा मिलती है, इसलिए
स्कूल में समय-समय पर कार्यक्रम होकर बच्चों का आगे बढ़ने का कार्य किया जाता है, क्योंकि बच्चे ही स्कूल में पढ़ लिख कर बड़ों पदों
पर आसीन होते हैं। प्रधानाचार्य विनोद सिंह, सरिता गोदारा, दीपा त्यागी, कुमकुम तिवारी, इंदु गुप्ता, इरम मालिक, अलका शर्मा, तानिया रस्तोगी, सीमा सैनी, रुबी हूण, फिरोज खान, राजकुमार, मनोज शर्मा, बब्बू सिंह, पुष्कर मणि, अंकुश प्रधान, भारती, प्रीति त्यागी, नीति त्यागी आदि ने
प्रतियोगिता में भाग लिया।
No comments:
Post a Comment