नित्य संदेश ब्यूरो
मुजफ्फरनगर। जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए मुजफ्फरनगर सहाजुद्दी
निवासी विवेक देशवाल 2 नवंबर को शहीद हो गए थे, शहीद विवेक देशवाल की
शोक सभा शुक्रवार को गांव सहाजुद्दी में की गई, जहां हजारों
की तादाद में क्षेत्रवासियों ने पहुंचकर शहीद विवेक देशवाल
को अपनी श्रद्धांजलि और पुष्पांजलि अर्पित की।
मेरठ
से समाजसेवी दुष्यंत रोहटा, रालोद नेता संगीत पवार, प्रवीण चौधरी, संदीप
ढाका आदि व्याकुलजनों ने पहुंचकर विवेक देशवाल के चरणों में अपनी श्रद्धांजलि
अर्पित की। शोक सभा में दुष्यंत रोहटा ने कहा, उस माता को बार-बार नमन करते हैं, जिस मां ने ऐसे वीर सपूत को जन्म दिया। हर मां को
ऐसा देशभक्त बेटा पैदा करना चाहिए, जो देश की आन-बान-शान के लिए अपने प्राणों की आहुति देकर सर्वोच्च
बलिदान देश पर अर्पित कर दें।
No comments:
Post a Comment