नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। सीनियर पोस्ट मास्टर चंचल ढाका की अध्यक्षता में कैंट
प्रधान डाकघर में पोस्ट फोरम सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक
में सरबजीत सिंह
कपूर (राष्ट्रपति पदक से अलंकृत), ऋतु मांगलिक, दिनेश
चंद जैन (सामाजिक कार्यकर्ता व उद्योगपति), सदस्यों, सविता
सिंह, संजय
चौहान, इंद्रजा
यादव ने भाग लिया।
बैठक
में विभाग की विभिन्न सेवाओं के बारे में चर्चा की गई। डाक जीवन बीमा, ग्रामीण
डाक जीवन बीमा, आधार, बचत योजना, पासपोर्ट सत्यापन आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की। बैठक में
पोस्ट फोरम सलाहकार समिति के सदस्य सरबजीत सिंह कपूर ने
बताया कि सराहनीय कार्य
करने वाले पोस्टमैन को "श्रेष्ठ पोस्टमैन अवार्ड"
से सम्मानित किया जाएगा। मेरठ मंडल से पांच नाम मांगे गए हैं, जल्द ही इन पोस्टमैन को कार्यक्रम कराकर सम्मानित
करेंगे।
बैठक
में नारी निकेतन, शिशु
गृह व दिव्यागजनों के लिए आधार कैम्प लगाने का निवेदन किया गया, शीघ्र ही इसकी व्यवस्था की जाएगी। बताया गया कि
ग्राहकों के लिए पार्सल पेकिंग करने के उपरांत बुकिंग की सुविधा भी यहां उपलब्ध है। सदस्यों द्वारा सुझाव दिया गया कि कई नई कॉलोनी में लेटर बॉक्स व डाकघर
की स्टेशनरी पर विभिन्न विज्ञापन छापे जाएं, जिससे विभाग को
भी राजस्व की प्राप्ति हो।
No comments:
Post a Comment