Breaking

Your Ads Here

Friday, November 8, 2024

साइबर क्राइम आज के समय में समाज के सामने नई चुनौतियां लेकर आया: रोशन लाल

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। महाविद्यालय प्राचार्या प्रो. (डॉ.) अंजू सिंह के निर्देशन, महाविद्यालय मिशन शक्ति व नवोन्मेष प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में छात्राओं के लि रसायन विभाग द्वारा "साईबर क्राइम व इससे बचाव" विषय पर निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में लगभग 50 छात्राओं ने प्रतिभाग करके अपने विचारों को निबन्ध के रूप में प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता के संयोजक रोशन लाल (असिस्टेंट प्रोफेसर, रसायन विज्ञान) ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से छात्राओं का चहुंमुखी विकास सम्भव है। साईबर क्राइम आज के समय में समाज के सामने नई चुनौतियां लेकर आया है। जागरूकता से इन पर लगाम लगाई जा सकती है। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. (डॉ.) अंजू सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि ऐसे कार्यक्रम सामाजिक जागरूकता का विकास करते हैं, ताकि साईबर अपराध पर रोक लग सके। महाविद्यालय की मिशन शक्ति व नवोन्मेष प्रकोष्ठ के अन्य सदस्यों की उपस्थिति सराहनीय रही।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here